Amazon Prime Video Plan 599, साल में देने होंगे मात्र इतने रुपए
Amazon Prime Video Plan 599: अमेजॉन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना हो गया और भी सस्ता। क्योंकि Amazon ने हाल ही में घोषणा की है कि वह Prime video के लिए Mobile-edition प्लान ₹599 प्रति वर्ष में देगा। इसका उपयोग सिर्फ एक मोबाइल डिवाइस के लिए किया जा सकेगा। Amazon Prime Video Plan 599 की वैधता 365 दिन होगी।

क्या है Amazon Prime Video Plan 599?
Amazon prime video plan ₹599: अमेजॉन के नए प्लान अमेजॉन प्राइम वीडियो मोबाइल संस्करण सभी users के लिए उपलब्ध है चाहे आपका mobile नेटवर्क कोई भी हो। इस प्लान में आपको SD क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीमिंग देखने को मिलेगी और इसकी कीमत(Amazon prime offer 599) 599 रुपए प्रति वर्ष होगी। यदि आप HD क्वालिटी वीडियो देखना चाहते हैं तो आपको अमेज़न प्राइम के एचडी संस्कृत को अपग्रेड कराना होगा और इसकी कीमत ₹179 प्रति माह या 1499 प्रतिवर्ष होगी
क्या था prime video ₹89 प्लान?
अमेजन ने पिछले साल भारतीय एयरटेल के साथ अमेजॉन प्राइम वीडियो का मोबाइल संस्करण लांच किया था जिसकी कीमत ₹89 प्रति माह थी यह प्लान 6 जीबी डाटा के साथ आता था और उसकी वैधता 28 दिन होती थी क्योंकि यह ऑपरेटर based था इसलिए यह सभी ऑपरेटर के लिए open नहीं था और बता दें इसमें केवल SD क्वालिटी की वीडियो स्ट्रीमिंग की अनुमति थी लेकिन अमेजॉन प्राइम वीडियो का नए संस्करण कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ आता है।
Amazon prime video के फीचर्स:
अमेजॉन प्राइम वीडियो की बात करें तो इसमें Amazon Originals के अलावा Web Series, TV Shows, Movies, Live Cricket के साथ-साथ IMDb द्वारा संचालित X-Ray जैसी सभी सुविधाएं का आनंद उठा सकेंगे। अच्छी बात यह है कि इस प्लान में ऑफलाइन शो देखने के लिए डाउनलोड जैसी सुविधाओं है यह संस्करण दूसरे OTT प्लेटफॉर्म कंप्टीटर जैसे Netflix और Disney+ Hotstar को टक्कर दे रहा है।
OTT platforms के प्लान का price comparison:
अमेजॉन ने अपना प्राइम वीडियो मोबाइल संस्करण किफायती दरों में लॉन्च किया है जिससे वह अपने competitors के Price Bracket में आ सके जैसा कि हम जानते हैं की प्राइम वीडियो मोबाइल संस्करण की कीमत ₹50 प्रति माह है वही Netflix के मोबाइल संस्करण की कीमत ₹149 प्रति माह है और डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल की कीमत ₹41 प्रति माह या 499 रुपए प्रति वर्ष।