Asia Cup: (Virat kohli’s 71th century) विराट कोहली का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक

एशिया कप में अपने लचर प्रदर्शन के कारण भारत पहले ही बाहर हो चुका है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी सुपर 4 मुकाबले में कोहली के 71 वे शतक (Virat kohli’s 71th century) लगाने के कारण भारत ने अपने एशिया कप का अंत जीत के साथ किया है यह शतक विराट कोहली के लिए इसलिए खास है क्योंकि पिछले 1020 दिनो में विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया था।

virat-kohli's-71th-century

Virat kohli’s 71th century: T20 में पहली बार जड़ी सेंचुरी

इससे पहले विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 70 शतक लगाए हैं इसमें से 43(ODI) शतक वन डे इंटरनेशनल तथा 27(TEST) शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं लेकिन T20I मैं यह विराट का पहला शतक है ।

विराट से पहले भारत के 5 मात्र बल्लेबाजों ने T20I में शतक बनाया है इस तालिका में निम्नलिखित खिलाडी शामिल हैं ।

  • रोहित शर्मा
  • केएल राहुल
  • सुरेश रैना
  • दीपक हुडा
  • सूर्यकुमार यादव

इन्हें भी पढ़े :

पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित की सेंचुरी:

विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को बल्ले से एक नायाब तोहफा दिया है दरअसल विराट कोहली के शतक लगाने के बाद  दिए गए साक्षात्कार में कहा कि पत्नी अनुष्का उनके साथ हर कठिन परिस्थिति में खड़ी रही है।

विराट ने यह पारी (Virat dedicates his 71st Century to his wife and daughter) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका को समर्पित की हैं इस पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिप्लाई दिया है अनुष्का ने लिखा है – “forever with you through any and everything” ❤️.

119 रनों की ओपनिंग साझेदारी:

भारत की शुरुआत काफी अच्छी रही, लोकेश राहुल और विराट कोहली ने 119 रनों की ओपनिंग साझेदारी मात्र 12.4 ओवर में की, उसके बाद राहुल और सूर्यकुमार यादव के विकेट का पतन एक ही ओवर में हो गया।

भारत की मुश्किलें थोड़ी बढीं लेकिन एक छोर संभाल रहे विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारत की वापसी कराई। विराट कोहली ने शुरुआत में क्रीज पर समय बिताया और अंत में अफगानी गेंदबाजों पर कहर बन कर टूट पड़े। विराट कोहली ने अपने अंतिम 72 रन मात्र 21गेंदों पर बनाए। इस पारी में विराट ने 12 चौके और 6 छक्कों के साथ 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली।

भुवनेश्वर कुमार ने मात्र 4 रन देकर झटके 5 विकेट:

भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अफगानी बल्लेबाजों को क्रीज पर खड़ा ही नहीं होने दिया पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी।

भुवनेश्वर ने इस मैच में कुल मिलाकर 5 विकेट लिए भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर फेंके जिसमें से एक मैडन ओवर  भी डाला, साथ ही साथ 5 विकेट भी झटके। अफगानिस्तान ने इब्राहिम ज़दरान के 64 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना सकी और अफगानिस्तान को 101 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।

भारत की अफ़गानिस्तान पर बड़ी जीत:

भारत ने अपने आखिरी सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी है, भारत ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 212 रन बनाए। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कमान लोकेश राहुल संभाल रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *