RCB vs LSG Dream11 Prediction, Pitch Report

RCB vs LSG Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के इस सीजन का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मध्य देश की आईटी कैपिटल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम के 3:30 बजे भारतीय मानक समय के अनुसार खेला जाएगा। 

RCB-vs-LSG-Dream11-Prediction-Pitch-Report

आईपीएल के सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अभी तक तीन मैच खेले उनमें से दो में जीत हासिल की है और एक में हार मिली। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दो मैच खेले और एक में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा।

इस सीजन की पॉइंट टेबल की बात करना तो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम तीसरे नंबर पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सातवें स्थान पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस लिस्ट में टॉप पर विराजमान है।

RCB vs LSG Dream11 Prediction Today Match:

Banglore vs Lucknow मैच की Prediction की बात करें तो लखनऊ की टीम के जीतने के चांस अधिक है क्योंकि लखनऊ के बैट्समैन और बॉलर दोनों का फॉर्म बरकरार है कुछ खिलाड़ियों का फॉर्म तो इतना अच्छा है कि वह तीनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करे तो उनका प्रदर्शन पहले की ही तरह अस्थिर है। उनके टीम कभी तो बहुत बड़े मार्जिन से जीतती है और कभी बहुत बुरी तरह हार जाती है।

RCB vs LSG Match Details:

MatchRoyal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants 
StadiumM. Chinnaswamy Stadium Bengaluru
DateMonday, 10 April 2023
Time7:30pm IST

RCB vs LSG Playing 11:

1. Royal Challengers Bangalore Possible Playing 11:

विराट कोहली, फफ डू प्लेसिस(C), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक(WK), मिचल ब्रेसवेल,रीस टोपले/डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, करण शर्मा

2. Lucknow Super Giants Possible Playing 11:

के एल राहुल(C), कायल मायर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन(wk), कुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौथम/अमित मिश्रा, यश ठाकुर, आवेश खान/जयदेव उनादकट मार्क वुड, रवि बिश्नोई

RCB vs LSG Pitch Report in Hindi:

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में अभी तक आईपीएल के 101 मैच हो चुके हैं इस स्टेडियम की पिच बैट्समैन के लिए अच्छी मानी जाती है और यहां हाई स्कोरिंग गेम होते हैं क्योंकि यहां की बाउंड्रीज छोटी है। इस पिच पर स्पिनर्स को भी बहुत मदद मिलती है।

101 मैचों में 54 बार वह टीम जीती है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है और 45 बार फर्स्ट इनिंग वाली टीम। इस मैदान का एवरेज स्कोर 165 रन है और सबसे अधिकतम स्कोर 263 रन है जो RCB ने अपने होम ग्राउड पर किया था और वही सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भी आरसीबी के पास ही है जिसमे उन्होंने 80 रन का स्कोर किया था।

अन्य पढ़े:

RCB vs LSG Weather Report:

chinnaswami-stadium-weather

बेंगलुरु का मौसम अच्छा मौसम माना जाता है लेकिन आज यहां का संभावित तापमान 19-33°C, आर्द्रता 37% तथा हवा 19 km/h चलने का अनुमान है।

RCB vs LSG Head to Head:

TeamWin
Royal Challengers Bangalore2
Lucknow Super Giants0

RCB vs LSG Fantasy Team Prediction:

इस मैच मे अगर आपको एक अच्छी टीम का चयन करना है तो आपको लखनऊ की टीम से अधिक खिलाड़ियों को चुनना होगा जैसे निकोलस पूरन, रवि विश्नोई, कायल मायर्स, के एल राहुल आदि वही कुछ अच्छे खिलाड़ियों को RCB से चुनना होगा जिससे आपकी टीम एक बेहतर टीम बने जो आपको एक अच्छी रैंक और अच्छा पैसा देने में कामयाब हो।

 RCB vs LSG Dream11 Team Today, Head To Head League:

निकोलस पूरन, विराट कोहली(Vc), फॉफ डुप्लेसिस, के अल राहुल, दीपक हुड्डा, ग्लेन मैक्सवेल, कायल मायर्स(C), क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, रवि विश्नोई

 RCB vs LSG Dream11 Prediction Team Today, Grand League:

निकोलस पूरन,अनुज रावत, विराट कोहली, फॉफ डुप्लेसिस(Vc), के अल राहुल, एम ब्रेसवेल, कायल मायर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान(C), हर्षल पटेल , रवि विश्नोई

RCB vs LSG Live:

मैच का लाइव प्रसारण jio cinema और Star Sports पर देखा जा सकता है।

RCB vs LSG Teams Squad:

Royal Challengers Bangalore Squad:

फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, सुयश प्रभूदेसाई, मनोज भंडागे,महिपाल लामरोर, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, डेविड विली, फिन ऐलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, आकाशदीप, अविनाश सिंह, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, करण शर्मा, सोनू यादव, रीस टोपले

Lucknow Super Giants Squad:

केएल राहुल(C), आवेश खान, आयुष बदौनी, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौथम, दीपक हुड्डा, प्रेरक मकंद, कायल मायर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन उल हक, कुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, रवि विश्नोई, डेनियल सैम, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, यदुवीर सिंह

नए Updates को तुरंत पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को Join करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *