PBKS vs GT Dream11 Prediction, Pitch Report
PBKS vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के इस सीजन का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के मध्य पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम के 7:30 pm बजे भारतीय मानक समय के अनुसार खेला जाएगा।

आईपीएल 2023 में अभी तक पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने तीन- तीन मैच खेले हैं जिनमें से प्रत्येक टीम को दो- दो मैचों में जीत मिली है वही एक मैच में हार।
इस सीजन के पॉइंट टेबल में गुजरात टाइटंस +0.43 नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर की पर। वही पंजाब किंग्स इस टेबल में 6वे नंबर पर है और इसका नेट रन रेट -0.28 है।
PBKS vs GT Dream11 Prediction Today Match
Punjab vs Gujrat मैच के Dream11 Prediction में गुजरात टाइटंस के जीतने के चांस अधिक हैं क्योंकि गुजरात की टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है लेकिन यह थोड़ा ध्यान रखने वाली बात है कि यह मैच जिस स्टेडियम पर हो रहा है उस स्टेडियम पर पंजाब ने 2018 के बाद 11 मैचों में से 9 पर जीत हासिल की है।
PBKS vs GT Match Details:
Match | Punjab Kings vs Gujrat Titans |
Stadium | Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali |
Date | Thursday, 13 April 2023 |
Time | 7:30pm IST |
PBKS vs GT Playing 11:
1. Punjab Kings Possible Playing 11:
प्रभसिमरन सिंह(Wk), शिखर धवन(C), लियाम लिविंगस्टॉन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चहर, अर्शदीप सिंह
2. Gujrat Titans Possible Playing 11:
शुभम गिल, रिद्धिमान साहा(wk), साईं सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या(c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल
PBKS vs GT Pitch Report in Hindi:
Mohali Pitch Report: मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है क्योंकि इस पिच पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है और अच्छा बाउंस होने के कारण, फास्ट बॉलर्स को भी मदद होगी खासकर शुरुआती ओवर्स में स्विंग होने की उम्मीद है। इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर 240 रन है।
PBKS vs GT Weather Report:
Mohali weather report: वैसे भारत की मौसम की बात की जाए तो यहां कभी भी बेमौसम बरसात हो सकती है, लेकिन फिर भी मोहाली के मौसम का संभावित तापमान 21-39°C, आर्द्रता 49% तथा हवा 5 km/h चलने का अनुमान है लेकिन आज यहाँ बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं ।

इन्हें भी पढ़े :
- आईपीएल के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी: IPL Auction 2023
- T20 World Cup Schedule 2022: कौन बनेगा विजेता?
- दुनियां भर में बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
- Asia Cup Final 2022: पाकिस्तान को हरा श्रीलंका बना एशिया का बादशाह
PBKS vs GT Head to Head:
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच Head to Head अभी तक सिर्फ दो मैच हुए जिनमें से एक जीत गुजरात टाइटंस को और एक जीत पंजाब किंग्स को मिली है।
Team | Win |
---|---|
Punjab Kings | 01 |
Gujrat Titans | 01 |
PBKS vs GT Dream11 Team Prediction:
गुजरात की बल्लेबाजों का फॉर्म को देखते हुए pbks vs gt prediction में ऐसा कहा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस इस मैच को जीत सकती है क्योंकि शुभम गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, विजय शंकर इत्यादि फॉर्म में हैं। वही पंजाब को इस विकेट पर कम मत समझना क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस पिच पर 11 मैचों में से 9 पर जीत का है।
PBKS vs GT Dream 11 Team:
PBKS vs GT Dream11 Team Today Match, Head To Head League:
प्रभसिमरान सिंह, शिखर धवन, शुभ्मन गिल(), साईं सुदर्शन, एम शार्ट, भानुका राजपक्षा , हार्दिक पंड्या(Vc), सैम करन(C), मोहम्मद शमी, राशिद खान, अर्शदीप सिंह
PBKS vs GT Dream11 Team Today Match, Grand League:
रिद्धिमान साहा, प्रभसिमरान सिंह, शिखर धवन(c), शुभ्मन गिल, साईं सुदर्शन, भानुका राजपक्षा , हार्दिक पंड्या(Vc), सैम करन, मोहम्मद शमी, राशिद खान, अलजरी जोसेफ
PBKS vs GT Live:
मैच का लाइव प्रसारण jio cinema और Star Sports पर देखा जा सकता है।
PBKS vs GT Teams Squad:
Punjab Kings Squad:
शिखर धवन, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टन, अथर्व टेडी, मैथ्यू शार्ट, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, सैम करन, ऋषि धवन, प्रभ्सिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बाबा, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, विद्वत करिअप्पा, राहुल चहर, बलजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, शिवम सिंह
Gujrat Titans Squad:
रिद्धिमान साहा, शुभम गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, यस दयाल, रवि श्रीनिवासन साईं किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भारत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, दसुन सनाका, नूर अहमद
नए Updates को तुरंत पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को Join करें