MI vs CSK Dream11 Prediction, Pitch Report
MI vs CSK Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के इस सीजन का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग के मध्य वनखेड स्टेडियम मुंबई में भारतीय मानक समय के अनुसार शाम के 7:30PM बजे खेला जाएगा।

यह महा मुकाबला है जो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाएगा क्योंकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 5 जीत के साथ तथा दूसरी चेन्नई सुपर किंग दूसरे नंबर पर 4 बार जीत के साथ काबिज है। यह मैच रोमांच से कम भरा नहीं होगा। तो दर्शकों अपनी धड़कने थाम के बैठिएगा क्योंकि इस मैच में कभी भी कुछ भी हो सकता है। तो देखना यह होगा इस मैच में कौन जीतेगा?
MI vs CSK Dream 11 Prediction Today Match:
मुंबई बनाम चेन्नई के इस रोमांचक भरी मैच में कुछ कहा नहीं जा सकता कौन जीतेगा क्योंकि दोनों टीमें धुरंधर किस्म की हैं जिनमें से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के दाम 5 बार की विजेता, वही चेन्नई सुपर किंग ने 4 बार जीता है तो इसमें कहना बहुत मुश्किल है कि indians vs chennai super kings में किसके जीतने के चांस है थोड़ा सा पडला चेन्नई का भारी है क्योंकि इसकी खिलाड़ी फॉर्म में है जिनमें से डेबिड कॉन्बॉय, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे और मोईन अली आदि।
MI vs CSK Match Details:
Match | Mumbai Indians vs Chennai Super Kings |
Stadium | Wankhede Stadium, Mumbai |
Date | Saturday, 8 April 2023 |
Time | 7:30pm IST |
MI vs CSK Playing 11:
1. Mumbai Indians Possible Playing 11:
रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टीम डेविड, नेहल बढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान
2. Chennai Super Kings Possible Playing 11:
डेविड कन्वे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी(C/wk), शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चहर, आर एस हंगार्गेकर
MI vs CSK Pitch Report in Hindi:
वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने मैं मदद करने वाली है क्योंकि इसका आईपीएल इतिहास में एवरेज स्कोर 180 रन है और वही अंतरराष्ट्रीय T20 का एवरेज 194 रन है और इस स्टेडियम की बाउंड्री छोटी और आउटफील्ड तेज होने के कारण यहां टीम्स बड़ा स्कोर करने में सफल होंगी।
इनको भी पढ़े:
MI vs CSK Weather Report:

Mumbai Indians vs Channai Super Kings मैच: अगर मुंबई के मौसम की बात करें तो मुंबई का मौसम सुहावना रहता है लेकिन थोड़ा उमस रह सकती है वैसे यहां टीमों को खेलने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुंबई का संभावित तापमान 28- 33°C, आर्द्रता 62% तथा हवा 2 km/h चलने का अनुमान है और आसमान साफ रहेगा।
MI vs CSK Head to Head:
Teams | Win |
---|---|
MI | 20 |
CSK | 14 |
MI vs CSK Fantasy Team Prediction:
Mumbai vs Channai: वैसे इस मैच में कहना थोड़ा मुश्किल है कि mi vs csk dream11 prediction में कौन जीतेगा क्योंकि दोनों टीम में आईपीएल की महारथी हैं क्योंकि एक ने 5 बार और दूसरे ने 4 बार खिताब जीता है और दूसरे फैक्ट की बात करें तो मुंबई में खेला जाने वाला यह मैच थोड़ा सा मुंबई के पक्ष में जा सकता है लेकिन चेन्नई के खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए चेन्नई का पडला ज्यादा भारी लग रहा है।
MI vs CSK Dream 11 Team:
MI vs CSKDream11 Team Today, Head To Head League:
डेविड कन्वे, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुर्यकुमार यादव(vc), ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा(c), प्रीटोरियस, बेन स्टोक्स, कैमरॉन ग्रीन, दीपक चाहर, बेहरेंड्रॉफ
MI vs CSK Dream11 Prediction Team Today, Grand League:
डेविड कन्वे(वीसी), ईशान किशन, रोहित शर्मा, सुर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, कैमरॉन ग्रीन(c), सेंटनर, दीपक चाहर, बेहन्ड्रॉफ
MI vs CSK Live:
मैच का लाइव प्रसारण jio cinema और Star Sports पर देखा जा सकता है।
MI vs CSK Teams Squad:
Mumbai Indians Squad:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरुन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल बढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनड्रॉफ, रमनदीप सिंह, शेम्स मुलानी संदीप वरियर विष्णु विनोद रिले मेरेडिथ दुआन् जेनसन डिवाल्ड ब्रेविस ट्रिसतन स्टब्स अर्जुन तेंदुलकर कुमार कार्तिकेय आकाश मधवाल राघव गोयल
Chennai Super Kings Squad:
एमएस धोनी (सी), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, भगत वर्मा।
नए Updates को तुरंत पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को Join करें