ICC T20 World Cup Final 2022: इंग्लैंड बना चैंपियन

ICC T20 World Cup Final 2022: इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर T20 World Cup खिताब अपने नाम किया। इंग्लैंड ने फाइनल मे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इंग्लैंड के बॉलर्स ने इस निर्णय को सही साबित किया। इंग्लैंड की तरफ से अच्छी गेंदबाजी की गयी तथा सैम करन ने 4 ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट झटके।

ICC T20 World Cup Final 2022

आदिल रसीद ने 4 ओवरों में 22 रन देकर दो विकेट झटके। पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पावरप्ले के छह ओवरों में मात्र 39 रन बना पाए। इंग्लैंड के बॉलर पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाते रहे। जिसके कारण पाकिस्तान की विकेट समय-समय पर गिरती रही। मैदान का बड़ा होना भी पाकिस्तान के हक में नहीं गया। और बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने के चक्कर में जल्दी-जल्दी अपना विकेट गंवा बैठे। 20 ओवर खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट खोकर 137 रन था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की गहराई को देखते हुए स्कोर काफी कम था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में विकेट गिरने के बावजूद अच्छा स्कोर किया। जिससे आने वाले बल्लेबाजों पर भी दबाव कम हुआ। और इंग्लैंड ने बेन स्टोक के 49 बोलों में 52 रन की बदौलत 19वें ओवर में पाकिस्तान से मैच छीन लिया। पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। जोस बटलर का कप्तानी के तौर पर यह पहला ICC T20 World Cup था। जिसकी शुरुआत उन्होंने जीत के साथ की है इंग्लैंड को T20 world cup 2022 जीतने के बाद चारों तरफ से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है। इंडिया के कई दिग्गजों ने ट्वीट कर इंग्लैंड को बधाईयां दी है।

ICC T20 विश्वकप फाइनल 2022:

ICC T20 World Cup Final 2022: इंग्लैंड ने अपना पहला T20 word cup 2010 में जीता था जोश बटलर की कप्तानी में 2022 का T20 विश्व कप इंग्लैंड जीत चुका है। दो बार विश्व कप जीतने वाली मात्र दूसरी टीम बनी है। इंग्लैड से पहले ऐसा कारनामा करने वाली टीम वेस्टइंडीज है वेस्टइंडीज ने भी 2012 और 2016 का खिताब अपने नाम किया है। 2016 में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को फाइनल में हराकर चैंपियन बना था। जिसमें कार्लोस ब्रेथवेट नई बेन स्टोक की लास्ट ओवर में 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। जबकि icc t20 world cup 2021 का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 wicket से हराकर जीता था

इस बार वेस्टइंडीज की टीम सुपर12 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर हो गई। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड के शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाया और आयरलैंड से हारने के बाद भी वह सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब रहे। सेमीफाइनल में उन्होंने इंडिया को बिना विकेट खोए करारी शिकस्त दी। और फाइनल में 5 विकेट खोकर आराम से लक्ष्य हासिल कर लिया। और दूसरी बार T20 world cup जीत कर इतिहास बना दिया है।

अन्य पढ़े:

T20 World Cup के विजेताओं की सूचि:

T20 World Cup Winners List: T20 world cup की बात करे तो 2022 को मिलकर अभी तक 8 सीजन हो चुके जिसमे 2 teams ने 2-2 बार यह कारनामा किया है जिसमे इंग्लैंड के अलावा वेस्टइंडीज भी शामिल है

YearWinnersRunner UpWon ByPlayer of the seriesHost
2007IndiaPakistan5 runsShahid AfridiSouth Africa
2009PakistanSri Lanka8 wicketsTillakaratne DilshanEngland
2010EnglandAustralia7 wicketsKevin PietersenWest Indies
2012West IndiesSri Lanka36 runsShane WatsonSri Lanka
2014Sri LankaIndia6 wicketsVirat KohliBangladesh
2016West IndiesEngland4 wicketsVirat KohliIndia
2021AustraliaNew Zealand8 wicketsDavid WarnerOman & UAE
2022EnglandPakistan5 wicketsSam CurranAustralia

पाकिस्तान के हार का कारण:

पाकिस्तान की हार उनकी बल्लेबाजी की कमी के कारण हुई। बल्लेबाजों ने पूरे विश्व कप में पाकिस्तान को निराश ही किया है। बाबर और रिजवान ने सेमीफाइनल को छोड़कर किसी भी मैच में अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई और पावरप्ले के ओवरों में संघर्ष करते ही दिखाई दिए। बाबर ने इस विश्व कप में खेली 133 बॉलों में एक भी छक्का नहीं लगाया था। इससे बाबर की फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। बाबर की खराब फॉर्म पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारी पड़ी।

रिजवान 15 बोलों में 14 और पावर 28 बोलों में 32 रन बनाकर जल्दी चलते बने। बाकी के बल्लेबाज भी वर्ल्ड कप फाइनल के दवाब को नहीं झेल पाए और अपना-अपना विकेट जल्दी खोकर कर ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते दिखाई दिए। किसी भी बल्लेबाज ने क्रीज पर टिकने की कोशिश नहीं की। जिससे इंग्लैंड के बॉलर्स पाकिस्तानी बैटिंग पर हावी हो गये। पाकिस्तान को एक एक रन के लिए संघर्ष करना पड़ा। आखिरी 5 ओवर में पाकिस्तान मात्र 31 रन ही बना सकी। जिसके कारण पाकिस्तान का स्कोर मात्र 137 रन था। यह जीतने के लिए काफी नहीं था।

लेकिन फिर भी पाकिस्तान के बॉलर्स ने अच्छी फाइटिंग दिखाइए और इंग्लैंड के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को निरंतर अंतराल पर आउट करते रहे। लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टोक्स कुछ अलग ही मूड में नजर आए। बेन स्टोक्स बहुत ही संभल कर खेल रहे थे। उन्होंने 49 बॉल में 52 रन बनाकर इंग्लैंड को एक आसान जीत दिला दी। अगर पाकिस्तान का स्कोर 150 से ज्यादा होता तो इंग्लैंड को रनों का पीछा करने में थोड़ी बहुत मुश्किल हो सकती थी। लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 137 रन पर ही रोक दिया था। यह फाइनल जीतने के लिए काफी नहीं था। और पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *