ICC Mens T20 World Cup: भारतीय टीम का एलान

जैसा कि हमें पहले से ही पता है कि Sports में सबसे बहुचर्चित खेल Cricket ही है और इस बार का ICC Mens T20 World Cup ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है।

T20 मेंस वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने भारत के 15 सदस्य की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के हाथों में है और के अल राहुल(KL Rahul) को वाइस कैप्टन बनाया गया है। icc t20 world cup 2022 में रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुए है। दिनेश कार्तिक के हालिया फॉर्म के चलते उनको भी वर्ल्ड कप की टीम में रखा गया है।

t20-world-cup-squad-indian

मुख्य बिंदु:

  •  रविंद्र जडेजा घुटने में चोट लगने के कारण वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है।
  • आवेश खान हुए icc men’s t20 world cup से बाहर।
  • अर्शदीप सिंह पहली बार बने icc t20 world cup indian team का हिस्सा है।
  • मोहम्मद शमी  नहीं है 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा।

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम(ICC T20 World Cup Indian Team):

T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा (captain), केएल राहुल (wise captain), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(wk), दिनेश कार्तिक(wk), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल,दीपक हुडा।

स्टैंडबाई प्लेयर:

  1. मोहम्मद शमी
  2. श्रेयस अय्यर
  3. दीपक चाहर
  4. रवि विश्नोई

T20 World Cup 2021 में खराब रहा था प्रदर्शन:

t20-world-cup-2021-india-squad-photo

पिछली बार दुबई(Dubai) में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से भारत बाहर हो गया था, भारत को लीग मुकाबले में ही पाकिस्तान और न्यूजलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान से 10 विकेट से हारने के बाद भारतीय बॉलर ट्रोलर्स के निसाने पर रहे थे। बीसीसीआई गलत सिलेक्शन के कारण कई दिनों तक सवालों के घेरे में  थी।

2007 के बाद भारत के हाथ नही आया T20 world cup:

2007 से शुरू हुए एक नए टूर्नामेंट में भारत ने अपनी युवा टीम उतारी थी जिसकी अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी 2007 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर टी-20 विश्व कप पहली और आखरी बार जीता था। इसके बाद से भारतीय टीम एक भी T20 विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई है भारत को टी-20 विश्व कप दिलाने वाले एकमात्र कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है।

वेस्ट इंडीज के नाम रहे हैं सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप:

वेस्टइंडीज के नाम सबसे ज्यादा दो T20 वर्ल्ड कप है वेस्ट इंडीज वनडे 2012 और 2016 T20 World Cup addition अपने नाम किए है।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, और ऑस्ट्रेलिया ओर इंग्लैंड के नाम भी एक-एक T20 वर्ल्ड कप है

T20 World Cup 2021 final result :

UAE में हुए 2021 T20 वर्ल्ड कप का विजेता ऑस्ट्रेलिया है ।ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 2021 T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

 इस बार T20 वर्ल्ड कप कंगारुओं की सरजमी पर ही होना तय हुआ है जिससे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा और भी भारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *