DC vs MI Dream11 Prediction, Pitch Report
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कुल 3 मैच इस आईपीएल में खेले हैं और तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वही मुंबई इंडियंस ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैच हार गई। DC vs MI Dream11 Prediction की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा सा भारी है।

मुंबई इंडियंस अपने दोनों मैच हारने के बाद पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है और वही दिल्ली कैपिटल्स अपने तीनों मैच हारने के बाद पॉइंट टेबल में नेगेटिव रन रेट के साथ लास्ट स्थान पर है।
आईपीएल 2023 के 16 सीजन का सोलहवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली से शाम 7:30 बजे भारतीय समय के अनुसार होगा।
इस आईपीएल के संस्करण में इम्पैक्ट प्लेयर के आ जाने से रोमांच काफ़ी बढ़ गया है और टीम अपने हिसाब से इसका लाभ लेना चाहती है तो बल्लेबाज के अनुकूल इस पिच में 15 से 20 रन अधिक बनने के आसार है|
DC vs MI Dream11 Prediction Today Match
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में अभी तक कोई गहराई नहीं दिखी है सिर्फ पूरी टीम में कैप्टन डेविड वॉर्नर ही रन बनाते हुए नजर आए बाकी पूरी टीम कुछ ही रनो में सिमट जाती है और वही मुंबई भी कुछ ऐसा अच्छा खासा स्कोर अभी तक नहीं कर पाई। इस मैच Dream 11 Prediction में कुछ सटीक तरीके से नहीं बताया जा सकता कि कौन जीत सकता है क्योंकि दोनों टीमों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है।
DC vs MI Match details:
Match | Delhi Capitals vs Mumbai Indians |
Stadium | Arun Jaitley Stadium, Delhi |
Date | Tuesday, 11 April 2023 |
Time | 7:30pm IST |
DC vs MI Possible Playing 11:
DC संभावित प्लेइंग XI टीम:
डेविड वॉर्नर (c), मनीष पांडेय, रायली रूसो, ललित यादव, अक्षर पटेल, रोमन पॉवेल, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, मकेश कुमार, एनरिच नर्किंया
MI संभावित प्लेइंग XI टीम:
रोहित शर्मा (C), ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टीम डेविड, नेहल बढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान
DC vs MI Pitch Report in Hindi:
यह ग्राउंड हाई स्कोरिंग ग्राउंड है क्योंकि इसकी बाउंड्री छोटी और आउटफील्ड क्विक है इसकी पहली पारी का एवरेज स्कोर 170 रन है। इस पिच पर स्पिन बॉलर के लिए भी मदद होगी क्योंकि स्लोअर नेचर की है। दिल्ली का यह ग्राउंड दिल्ली कैपिटल का होम ग्राउंड है पहले स्टेडियम का नाम फिरोज शाह कोटला स्टेडियम था
DC vs MI Weather Report:
दिल्ली के मौसम की बात करें तो संभावित तापमान 24-37°C रहने का अनुमान है, आर्द्रता 74% तथा हवा 6 km/h चलने का अनुमान है और आसमान में बादल आंशिक रूप से छाए रहेंगे।

DC vs MI Head to Head:
Team | Win |
---|---|
Delhi Capitals | 15 |
Mumbai Indian | 17 |
DC vs MI Fantasy Team Prediction:
Delhi Capitals vs Mumbai Indians: शुरू के ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है और इस ग्राउंड की आउटफील्ड तेज होने के कारण बल्लेबाजी को भी मदद मिल सकती है। दूसरी पारी में गेंदबाजी थोड़ी मुश्किल हो सकती है। तो आपको dream11 team prediction मैं थोड़ा संभल के टीम का चयन करना होगा यहाँ का पहली पारी औसत रन रेट 170 है
DC vs MI Dream11 Team Today, Head To Head League:
ईशान ईशान, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर(C), सूर्यकुमार यादव, रोवमन पॉवेल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल(vc), कैमरॉन ग्रीन, जे बेहन्डरॉफ, कुलदीप, ए नोर्तिजा
DC vs MI Dream11 Prediction Team Today, Grand League:
ईशान ईशान, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर(VC), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कैमरॉन ग्रीन(C), पीयूष चावला, जे बेहन्डरॉफ, कुलदीप यादव, ए नोर्तिजा, आर मेरेडिथ
DC vs MI Live:
मैच का लाइव प्रसारण jio cinema और Star Sports पर देखा जा सकता है।
DC vs MI Teams Squad:
Delhi Capitals Squad:
डेविड वॉर्नर (c), पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श,,अक्षर पटेल, एनरिच नार्जे, ललित यादव, , चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान , कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रूशो।
Mumbai Indians Squad:
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरुन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल बढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनड्रॉफ, रमनदीप सिंह, शेम्स मुलानी, संदीप वरियर, विष्णु विनोद रिले, मेरेडिथ दुआन् जेनसन, डिवाल्ड ब्रेविस, ट्रिसतन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राघव गोयल
नए Updates को तुरंत पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को Join करें