Aaron Finch Retirement: फिंच का ODI क्रिकेट से सन्यास
Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच की हालिया फॉर्म निराशाजनक रही है जिससे हताश होकर Aaron finch ने retirement की घोषणा कर दी। न्यूजलैंड के साथ चल रही ODI श्रृंखला के मध्य में ही फिंच ने यह एलान किया है कि वो अब आगे वन-डे क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। लेकिन फिंच एक बहतरीन खिलाडीऔर कप्तान हैं इसमें कोई संदेह नही है उन्होंने अपने करियर मैं बहतरीन परियां खेली और अपनी टीम को जीत दिलायी।

Aaron Finch Retirement का कारण:
आरोन फिंच ने अपनी आखिरी 7 वनडे पारियों में मात्र 26 रन स्कोर किए हैं उनकी हालिया फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चिंता का सबब बनी हुई थी इसी बीच फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे इंटरनेशनल श्रंखला के मध्य में ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी है
जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता और बढ़ गई है हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सितारों से सजी हुई है लेकिन फिंच की अपनी खराब फॉर्म के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी हद तक अच्छा रहा है।
T20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे फिंच:
ओडीआई (ODI) क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले फिंच का ध्यान T20I World Cup पर होगा जहां पर वो अपने टाइटल (Title) को बचाने उतरेंगे। पिछली बार कोरोना काल में हुए 2020 के T20 वर्ल्ड कप में जो यूएई(UAE) में 2021 में खेला गया था।
उसमे ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी वहां टीम की कमान आरोन फिंच संभाल रहे थे 2021में हुए इस ‘ World Cup Final’ में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर चाहेगी कि वह आपने टाइटल को अपने घर में डिफेंड करें और एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल हो।
फिंच का ODI करियर लाजवाब रहा:
आरोन फिंच ने अब तक कुल मिलाकर 145 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 17 शतक लगाए हैं जोकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों में चौथे सबसे ज्यादा हैं उनसे ज्यादा ODI सेंचुरी सिर्फ निम्न खिलाडी की हैं
- रिकी पोंटिंग
- डेविड वार्नर
- मार्क वॉग
वही फिंच की 145 पारियों में 30 अर्धसतक भी सामिल है फिंच ने अपने ओडीआई करियर में 39.14 की औसत से 5401 रन बनाए हैं।
फिंच का आखिरी वन-डे मैच;
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने ओडीआई क्रिकेट से अपना रिटायरमेंट घोषित कर दिया है न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की ओडीआई श्रंखला मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से आगे चल रही है वहीं इस का आखिरी मैच 11 सितंबर 2022 को खेला जाना है।
फिंच का आखिरी वनडे इंटरनेशनल कैसा साबित होगा आखरी बार ऑस्ट्रेलिया की कमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 सितंबर 2022 को संभालेंगे इसके बाद वह वन डे इंटरनेशनल मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे।