Realme Narzo N55 Price in India, Specs and Review

Realme-Narzo-N55

Realme Narzo N55: कंपनी Realme ने अभी तक 10000-15000 रुपए के बजट में काफी अच्छे-अच्छे फोन मार्केट में निकाले हैं और इसी सीरीज में कंपनी ने एक नया फोन Realme Narzo N55 लांच कर दिया है जो की यह अपने कुछ स्पेशल फीचर के साथ आता है। Realme Narzo N55 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। तो इसमें सिर्फ 4G सर्विस का ही लाभ उठा सकते है।

इस फोन में  6.72 inches FHD+ Display के साथ 90 Hz का refresh रेट भी है वही 64MP के मैन कैमरा के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है।

Narzo N55, MediaTek Helio G88 के साथ आता है और वही इस processor का AnTuTu बैंचमार्क स्कोर 263,739 है जो कि मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छा है इस प्रोसेसर के साथ मीडियम क्वालिटी पर Game आसानी से play कर सकते हैं।

Realme Narzo N55 Review:

Pros

  • Performance is Good
  • Build Quality and Design
  • Decent Camera Performance
  • 5000mAh Battery

Cons

  • Fingerprint is unreliable
  • No Ultrawide Camera
  • installed Bloatware
  • Same as Realme C55

Realme Narzo N55 Price in India:

कंपनी ने यह फोन 4GB RAM और 64GB internal Storage के साथ आता है और यह फोन 2 colours में लॉन्च किया गया है जिनमें एक प्राइम ब्लू और दूसरा प्राइम ब्लैक है।

Realme-Narzo-N55-Price-in-India

यह फोन Amazon exclusive है तो यह फोन आपको सिर्फ एमेजॉन पर ही देखने को मिलेगा। इस mobile की MRP 12999 है, पर अभी यह आपको HDFC BANK Offer के साथ सिर्फ 10,999 में मिलेगा।

अन्य पढ़े: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Price In India, Specs

Realme Narzo N55 Launch Date in India:

Realme Narzo new launch: कंपनी ने इस Narzo N55 को 12 अप्रैल 2023 को भारत में Officially लॉन्च कर दिया है। लेकिन इसकी सेल 18 अप्रैल से अमेजन पर स्टार्ट होगी।

Realme Narzo N55 Specifications: 

Basics

Realme कंपनी ने Narzo N55 दो कलर वैरीअंट नीले और काले के साथ आता है तथा इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जो फ़ोन की बैटरी का 50% हिस्सा 29 मिनट्स में चार्ज कर देता है

BrandRealme
ModelNarzo N55
Battery5000 mAh
ColoursPrime Blue, Prime Black
ChargingFast Charging (33W )
Release date12th April 2023
Price in India₹10,999*

Hardware

इस फोन में मीडिया टेक का Helio G88 octa core प्रोसेसर लगा है तथा इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज है इसमें माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है जो 1000gb तक सपोर्ट करता है।

ProcessorMediaTek Helio G88
Processor typeOcta-core
RAM4GB
Internal storage64GB
Expandable storageYes

Display

फोन का डिस्प्ले 6.72″ बड़ा FHD+ डिस्पले है जोकि 2400X1080 pixels के रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 Hz दिया गया है।

Resolution StandardFHD+
Resolution2400×1080 pixels
Screen size6.72″
Refresh Rate90 Hz
Screen to Body ratio91.4%
Brightness680nits

इन्हे भी पढ़े

Camera

इस फोन के कैमरे की बात करें तो रेयर कैमरे में दो कैमरे दिए गए हैं जिसमें मैन 64 मेगापिक्सल कैमरा तथा एक अन्य 2 मेगापिक्सल कैमरा है और वही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल दिया गया है।

Rear camera64-megapixel + 2-megapixel
Front camera8-megapixel
No. of Cameras3
FlashYes

Connectivity 

Realme Narzo N55 में कनेक्टिविटी के ऑप्शन में WiFi, Bluetooth v 5.1, GPS, USB Type C, Headphone jack 3.5mm आदि दिए गए है। यह मोबाइल 4G सपोर्टेड है

Wi-FiYes
BluetoothYes, v 5.10
GPSYes
Networks4G/3G/2G
USB Type-CYes
Number of SIMs2 nano-SIM
Headphones jack3.5mm

Realme Narzo N55 में लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 आता है जो इनकी कस्टमाइज UI, Realme UI 4.0 पर चलता है कंपनी ने सिक्योरिटी अपडेट और एंड्राइड अपडेट कब तक आएंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

नए Updates को तुरंत पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को Join करें

अन्य पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *