Vikram Vedha Movie Collection, Review and Story: काश! खुद की स्टोरी होती

Vikram Vedha Movie Collection: विक्रम वेधा मूवी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रितिक रोशन के फैंस उनका एक्शन देखने के लिए नई मूवी का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। सैफ अली खान भी बहुत दिनों बाद मूवी करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक नेगेटिव रोल  निभाते हुए नजर आ रहे है जिसका नाम वेधा है वही सैफ अली खान की बात करें तो वो एक पुलिस वाले के रोल में है जो विक्रम है।

यह मूवी साउथ इंडियन फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का रिमेक है लेकिन दर्शकों को यह महसूस नहीं हुआ होगा कि यह फिल्म एक रिमेक है क्यों की इस फिल्म को बहुत अच्छे तरीके से डायरेक्ट किया गया है।

vikram-vedha-movie-collection

Vikram Vedha Movie Collection:

विक्रम वेधा 2022 Movie की शुरुआत भले ही धीमी हुई हो लेकिन वीकेंड पर फिल्म ने अच्छी कमाई की है रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी छलांग लगाई फिल्म मेकर्स और फैंस को काफी उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छी कमाई कर लेगी।

DayDateAmount
Day 1Friday (30-Sept-22)₹10.58 cr.
Day 2Saturday (01-Oct-22)₹12.51 cr.
Day 3Sunday (02-Oct-22)₹13.85 cr.
Day 4Monday (03-Oct-22)₹5.39 cr.
Day 5Tuesday (04-Oct-22)₹5.77 cr.
Day 6Wednesday (05-Oct-22)₹7.21 cr.
Day 7Thursday (06-Oct-22)₹3.26 cr.
Day 8Friday (07-Oct-22)₹2.54 cr.
Lifetime 5 Week Collection₹ 78.66 cr.

Vikram Vedha Movie Review:

Movie Review: देखने के बाद दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं और काफी अच्छा रिव्यु (पैसा वसूल ) भी दे रहे हैं। इस फिल्म को IMDb ने 7.1/10 रेटिंग प्रदान की है इस फिल्म की कहानी तो लाजवाब है ही। लेकिन रितिक और सैफ के एक्शन दर्शको को काफी पसंद आया।

फिल्म के गानों की बात की जाए या ऋतिक के डांस की दोनो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे है ऋतिक रोशन ने लगभग कनपुरिया अंदाज में अपने किरदार को बांध दिया है। यह कई लोगों को पसंद आ रहा है तो कई लोग इसकी आलोचना भी कर रहे है।

Vikram Vedha Movie Story:

Vikram Vedha Story: कहानी शुरू होती है यह एनकाउंटर से जिससे विक्रम यानी सैफ अली खान और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है विक्रम एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है जो वेधा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है वेधा एक खतरनाक गैंगस्टर है शहर के सबसे खतरनाक गैंगस्टर यानी वेधा को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाता है जिसको विक्रम यानी सैफ अली खान द्वारा लीड किया जाता है।

स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा वेदा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जाता है लेकिन एक दिन वेदा खुद पुलिस के सामने अपना आत्मसमर्पण कर देता है सभी हैरान हो जाते हैं कि वेधा ने ऐसा क्यों किया तभी वेधा यानी रितिक रोशन सैफ अली खान को पहेली नुमा कहानी सुनाते हैं वेदा विक्रम से जवाब मांगता है।

विक्रम को यह पता नहीं होता कि उसका जवाब भी पहले की प्लानिंग का हिस्सा है और कहानी यहां से नया मोड़ लेती है इस कहानी को महसूस करने ओर वेधा का प्लान देखने आपको सिनेमा हॉल तक जाना होगा इससे ज्यादा कहानी हम यहां खुलकर नही बता सकते लेकिन इतना जरूर बता सकते है यह फिल्म आपको रितिक और सैफ के एक्शन के लिए जरूर देखनी चाहिए यह आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *