Vikram Vedha’ Hindi Remake: जाने कब हो रही रिलीज़

Vikram-Vedha-Movie-Collection

Bollywood News : साउथ फिल्म Vikram Vedha’ hindi remake ‘Vikram Vedha’ का ट्रेलर अचानक रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म का ट्रेलर Action से भरा हुआ है क्योकि Hrithik Roshan विलन की भूमिका में हैं।

इसका निर्देशन भी Original विक्रम वेधा के निर्देशक पुष्कर गायत्री ने किया है भले ही यह फिल्म एक रिमेक है लेकिन फिर भी इसके ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखीं है। इस फिल्म का बजट 170 करोड़ रुपए है Vikram vedha release date जानने के लिए नीचे पढ़े।

Vikram Vedha 2022 की स्टार कास्ट :

Vikram Vedha Cast :– रितिक रोशन(Vedha), शैफ अली खान(Vikram),राधिका आप्टे,योगिता बिहानी,रोहित सुरेश सराफ, शारिब हस्मी  शामिल है।

Vikram Vedha’ Hindi Remake का ट्रेलर हुआ आउट :

Vikram Vedha Remake: 170 करोड़ के बजट में बनी बॉलीवुड की फिल्म विक्रम वेदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 44 सेकंड के इस ट्रेलर में रितिक रोशन वेधा के रोल में काफी Action करते नजर आ रहे है।Vikram Vedha’ Hindi Remake170 करोड़ के बजट में बनी बॉलीवुड की फिल्म विक्रम वेदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट 44 सेकंड के इस ट्रेलर में रितिक रोशन वेधा के रोल में काफी Action करते नजर आ रहे है।

विक्रम का रोल निभा रहे सैफ अली खान भी अपने किरदार में कुछ हद तक अच्छे नजर आ रहे है राधिका आप्टे भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है।

Hrithik Roshan Vikram Vedha के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 48 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं इसे देखकर यही लगता है कि रिलीज होने के बाद यह फिल्म बॉलीबुड को एक राहत की सांस दे सकती है।

Trailer Review:

इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे रितिक रोशन जो ऑडियंस को अपने अलग अंदाज से अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। रितिक का किलर लुक और धमाकेदार डायलॉग और बैक ग्राउंड म्यूजिक होने के कारण ये कतई नहीं लगता कि यह फिल्म एक रिमेक है।

सैफ कथित तौर पर फिल्म के नायक है लेकिन ऑडियंस के दिल में फिर भी एक खलनायक का रोल कर रहे रितिक ही राज करने वाले है। राधिका आप्टे भी इस फिल्म में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

विक्रम वेधा की रिलीज़ डेट:

Vikram vedha release date: बॉलीवुड की फिल्म विक्रम वेदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर में यूट्यूब पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे देखकर यही लगता है कि 30 सितंबर (Vikram vedha release date) को रिलीज़ होने के बाद यह फिल्म बॉलीबुड को एक राहत की सांस दे सकती है।

तमिल फिल्म विक्रम वेधा 2017:

दर्शकों बता दें कि ओरिजिनल विक्रम वेदा फिल्म 2017 तमिल में रिलीज हुई थी इसमें विक्रम का रोल आर माधवन ने और वेधा जो कि फिल्म खलनायक रोल है को विजय सेतुपति ने निभाया था।

11 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 2017 में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। इस फिल्म ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी और लोगों के प्यार ने इसे सुपर हिट फिल्म बना दिया था।

Note:--विक्रम वेधा तमिल फिल्म का रिमेक भले ही हो लेकिन यह अपने स्क्रीन प्ले और स्टार कास्ट के कारण लोगों के दिलों में अपनी जगह बना सकती है इस फिल्म का म्यूजिक भी सानदार है और इसकी जिम्मेदारी विशाल शेखर,विशाल ददलानी,शेखर रावजियानी, सैम सीएस के कंधों पर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *