Raju Srivastav Death: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव का निधन

स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन(raju srivastav death) आज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में हो गया है। पिछले महीने वर्कआउट के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया था तब उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था

यह घटना 10 अगस्त की है उस दिन के बाद से राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर सोशल मीडिया पर खबरे फैलने लगी थी की राजू श्रीवास्तव गंभीर स्थिति में है। जिसका खंडन उनके भाई ने सोशल मीडिया पर आकर किया था लेकिन आज 21 सितंबर 2022(Raju Srivastav Death Date) की सुबह(10:20am) राजू श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया गया है। जिससे पूरा भारत औरउनके चाहने वाले स्तब्ध है।

42 दिनों से कोमा में थे राजू श्रीवास्तव:

Raju Srivastav Death Reason: राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के एक होटल के जिम में Workout करने के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट(Heart Attack) आया था उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया तब से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक थी वह पिछले 42 दिनों से कोमा में थे हालांकि परिवार की तरफ से उनकी सेहत में सुधार की खबरें आती रही जिससे उनके चाहने वालों को उम्मीद बंधी रही राजू श्रीवास्तव मात्र 58 वर्ष की उम्र में हम सबके बीच से विदा हो गए।

राजू श्रीवास्तव का संक्षिप्त जीवन परिचय:

कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था लेकिन बाद में राजू श्रीवास्तव के नाम से मशहूर हुए और उन्हें इस नाम से बहुत प्यार मिला। राजू श्रीवास्तव के पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव और माताजी का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था इनके भाई का नाम दीपू श्रीवास्तव है। राजू श्रीवास्तव का विवाह शिखा श्रीवास्तव से 1993 में हुआ और इनके दोनो बच्चों का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव तथा अंतरा श्रीवास्तव है।

‘गजोधर भैया’ ने कैसे तय किया ऑटो ड्राइवर से कॉमेडी का किंग बनने तक का सफर:

शुरुआती दिनों में राजू श्रीवास्तव को तमाम संघर्षों से गुजरना पड़ा वह 1988 में कॉमेडी में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए इतने बड़े महानगर में अपना सपना सच कर पाना उनके लिए इतना भी आसान नहीं था

इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि जब वह मुंबई आए थे उस वक्त लोग कॉमेडियन को बड़े कलाकार के तौर पर नहीं देखा करते थे कॉमेडी उस वक्त सिर्फ जॉनी वॉकर से शुरू होती थी और जॉनी लीवर पर खत्म हो जाया करती थी

शुरुआती दौर में उन्हें काम नहीं मिल पाया था ऐसे में पैसों की तंगी रहा करती थी इसे दूर करने के लिए उन्होंने ऑटो चलाने का भी काम किया था लोगों को ऑटो मैं भी जोक सुनाया करते थे जिससे उन्हें कभी कभी टिप भी मिल जाया करती थी

एक दिन उनके ऑटो में बैठी सवारी के चलते उन्हें अपनी स्टैंड अप कॉमेडी का पहला ब्रेक मिला राजू श्रीवास्तव ने कई सालों तक स्ट्रगल किया, पहले ब्रेक के बाद उन्हें काम मिलना शुरू हो गया था उस दौरान कॉमेडियन को सिर्फ ₹50 मिलते थे फिर राजू श्रीवास्तव ने अपने गजोधर भैया के करैक्टर से घर-घर में पहचान बना ली राजू श्रीवास्तव ने स्ट्रगल के दिनों में घर-घर जाकर कॉमेडी किया करते थे

राजू श्रीवास्तव द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के उपविजेता रहे थे:

शुरुआती दिनों में स्ट्रगल कर रहे राजू श्रीवास्तव को ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने घर-घर पहचान दिला दी उन्होंने शो में गजोधर भैया का किरदार प्ले किया था उस दौरान घर-घर में हर किसी की जुबान पर गजोधर भैया का नाम रहता था इस सोने राजू श्रीवास्तव को पूरे भारत में फेमस कर दिया और उन्हें स्टैंड अप कॉमेडी के लिए अच्छे-अच्छे ऑफर आने लगे और उनका करियर चल पड़ा उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया और अपनी एक्टिंग से भी दुनियां का मनोरंजन किया।

राजू श्रीवास्तव पहले से हार्ट पेशेंट थे लेकिन उन्होंने अपने चाहने वालों को या किसी भी प्लेटफार्म पर अपनी हेल्थ के बारे में नहीं बताया था वह कहते थे कि इससे उनके काम पर असर पड़ता कॉमेडी का बादशाह अकेले ही अपने अंदर की बीमारी से लड़ता रहा और आज 21 सितंबर 2022 को सुबह 10:20 पर राजू श्रीवास्तव जी का निधन हो गया कॉमेडी करने वाले तो बहुत आएंगे लेकिन कोई गजोधर भैया या राजू श्रीवास्तव कि कमी पूरी नहीं कर पाएगा। उनके जाने से पूरा भारत गम में डूबा हुआ है आखिर सबको हंसाने वाला सबको रुला कर कैसे जा सकता है लेकिन कुछ चीजें इंसान के हाथ में नहीं होती या उसे विरासत में मिलती हैं जैसे राजू श्रीवास्तव जी को लोगों के हंसाने की कला विरासत में मिली थी हम सभी देशवासियों की तरफ से  ‘ गजोधर भैया’ को भावभीनी श्रद्धांजलि। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *