Adipurush Release Date, Star Cast, Trailer, Review

adipurush-movie-release-date

Adipurush Movie: आदिपुरुष(Adipurush) एक आगामी फैंटसी ड्रामा फिल्म है, यह रामायण पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म श्री राम के जीवन से जुडी कहानियों तथा रावण से हुए युद्ध को दर्शाती है। जिसका निर्देशन ओम राउत(Adipurush Director) कर रहे है।और इस फिल्म के निर्माता (Adipurush Producer) भूषण कुमार, कृष्णा कुमार, राजेश नायर, प्रसाद सुतार और ओम राउत है। ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी ये फिल्म डब की जायेगी। फिल्म में जाने-माने साउथ सुपरस्टार ‘प्रभास’ राम के रूप में नज़र आयेंगे।

यह आर्टिकल आदिपुरुष, कलाकारों, रिलीज की तारीख और फिल्म के बारे में बताता है इसके अन्य तथ्यों को नीचे पढ़ सकते हैं।  

 Adipurush Release Date:

आदिपुरूष का Teaser पिछले साल 2022 अक्टूबर में रिलीज चुका है वही Adipurush movie trailer जल्द आने की उम्मीद है और अगर Adipurush release date 2023 की बता करें तो यह फिल्म 16 जून 2023  को रिलीज होगी।

Star Cast:

Adipurush Cast: प्रभास, जो भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, वह रामायण के नायक भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। सैफ अली खान, राजा लंकेश (रावण) की भूमिका में नज़र आयेंगे। वही कृति सेनोन माता सीता की भूमिका निभाएंगी, जबकि सनी सिंह भगवान राम के भाई लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे।

Budget:

Adipurush budget: आदिपुरुष ओम राउत के निर्देशन में बनी रामायण पर आधारित एक ड्रामा और एक्शन फिल्म है जिसमे रामायण के कुछ भाग को दर्शाया गया है इसे भूषण कुमार की T-series द्वारा प्रोड्यूस किया गया है इसे बनाने में लगभग 500 करोड़ बजट का खर्चा आया है।

Trailer:

आदिपुरुष का टीज़र रिलीज हो चुका है Teaser की शुरूआत भगवान राम यानी प्रभास के समुद्र में तपस्या करते हुए होती है वही रावण यानी सैफ भी हिमालय की बर्फ में भगवान शंकर की आराधना करता है वही राम के साथ वानर और भालू की सेना को भी दिखाया गया है VFX का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया हैं।

माता सीता यानी कृति सेनन बैंगनी सारी में राम के साथ नजर आ रही है। लेकिन ट्रेलर लोगों के दिलों में घर करने की बजाय विवादों में आ गया है इस मूवी के बहुत सारे सीन दूसरी फिल्मों से कट कॉपी पेस्ट किए गए है VFX भी फीका नजर आ रहा है।

Controversy:

आदिपुरूष का टीजर रिलीज होते ही फिल्म क्रिटिक्स के निशाने पर है उनका कहना है कि फिल्म में VFX का अच्छे से इस्तेमाल नहीं हुआ हैं। कई फिल्मों के सीन को कॉपी पेस्ट कर दिया गया है और मेकर्स ने कैरेक्टर्स के रूप से छेड़छाड़ की है।

हनुमान जी को चमड़ा पहनाकर उन्हे एक मौलवी का रूप दिया गया है। हनुमान जी की दाढ़ी तो है पर मूंछें गायब कर दी गई है वही रावण के किरदार की बात करें तो सैफ आंखों में सुरमा लगाए हुए नजर आ रहे है और उनका रूप अलाउद्दीन खिलजी से मिलता- जुलता लग रहा है।

लोगों का मानना है कि रावण भले ही पापी था लेकिन वो भी भगवान शिव का भक्त था शिव तांडव की रचना भी रावण ने ही की थी। बालों को छोटा करने पर लोगों का कहना है की बाल छोटे करना उस वक्त गुलामी की निशानी हुआ करता था।

निष्कर्ष (Conclusion):

आदिपुरुष(Adi purush) एक आगामी बॉलीवुड फिल्म है जो भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं और इसमें प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 26 june, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है और इसने पहले ही रामायण के चाहने वालों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। हम उम्मीद कर सकते हैं की यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *