RCB vs RR Dream11 Prediction, Pitch Report

RCB vs RR Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के इस सीजन का 32वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के मध्य बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम के 7:30 बजे भारतीय मानक समय के अनुसार खेला जाएगा। 

RCB-vs-RR-Dream11-Prediction

आईपीएल के सीजन में दोनों टीमों ने अभी तक 6-6 मैच खेले हैं जिनमें से राजस्थान रॉयल्स ने चार मैच जीते और 2 में हार मिली है और वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैच जीते हैं और तीन में ही हार का सामना करना पड़ा।

पॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखी है और बेंगलुरु छठवें नंबर पर है।

RCB vs RR Dream 11 Prediction Today Match:

Bangalore vs Rajasthan: मैच के प्रिडिक्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के जीतने के अधिक चांस लग रहे हैं क्योंकि राजस्थान का परफॉर्मेंस इस सीजन का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है इसी वजह से वह पॉइंट टेबल के शीर्ष पर है इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी अपनी फॉर्म में है वहीं बेंगलुरु का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं है उसका शीर्ष क्रम पवेलियन जाने के बाद मिडल ऑर्डर और बॉटम मॉडल चलता ही नहीं है। दोनों टीम के प्रर्दशन को देखते हुए कहा जा सकता है कि राजस्थान के जीतने के अधिक चांस लग रहे हैं।

 RCB vs RR Match Details: 

TeamRoyal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals
StadiumM. Chinnaswamy Stadium Bangalore
DaySunday, 23 April 2023
Time3:30pm IST

RCB vs CSK Playing 11:

1. Royal Challengers Bangalore Possible Playing 11:

विराट कोहली, फफ डू प्लेसिस(C), महिपाल लामरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक(WK), शाहबाज अहमद, वानिंदू हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वाइन पार्नेल 

2. Rajasthan Royals Possible Playing 11:

जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन(C&wk), देवदत्त पादिक्कल, सिमरन हिटमायर, रियान पराग, ध्रुव ज्यूरल, आर अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बौल्ट, संदीप शर्मा, यूज़वेंद्र चहल

RCB vs RR Pitch Report in Hindi:

M Chinnaswamy pitch report: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बैट्समैन के लिए अच्छी मानी जाती है और यहां हाई स्कोरिंग गेम होते हैं क्योंकि यहां की बाउंड्रीज छोटी है। इस पिच पर फास्ट बॉलर्स को भी कुछ मदद मिलती है। इस पिच पर जो भी टॉस जीता है वह बॉलिंग करना पसंद करता है।

चिन्नास्वामी का स्टेडियम छक्कों के लिए जाना जाता है क्योंकि इसकी लेफ्ट साइड की बाउंड्री 60 मीटर और ऑफ साइड की बाउंड्री 66 मीटर है तथा इसकी सबसे बड़ी बाउंड्री सामने की तरफ 71 मीटर है। इसलिए यहां पर प्रत्येक 2 ओवर्स में 1 छक्का लगने का रिकॉर्ड है।

RCB vs RR Weather Report:

Bangalore weather: बेंगलुरु का मौसम का संभावित तापमान रेंज 21-33°C, आर्द्रता 16% तथा हवा 18 km/h चलने का अनुमान है। आंशिक रूप से बदल छाए रहने का अनुमान है।

RCB vs RR Head to Head:

बैंगलोर और राजस्थान के बीच अभी तक आईपीएल में 28 मैच हुए है जिनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 13 मैच और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच जीते हैं वही 3 मैच में कोई रिजल्ट नही आया।

TeamWin
Royal Challengers Bangalore13
Rajasthan Royals12

RCB vs RR Dream11 Team Prediction:    

Bangalore vs Rajasthan के मैच के लिए संभावित टीमें नीचे दी गई है जिनमें से एक टीम हेड टू हेड लीग के लिए दी गई है और दूसरी टीम ग्रैंड लीग के लिए दी गई है।

 RCB vs RR Dream11 Team Today, Head To Head League:

जॉस बटलर(c), संजू सैमसन, विराट कोहली, डुप्लेसिस(vc) सिमरन हिटमायर, यशस्वी जयसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, यूज़वेंद्र चहल, संदीप शर्मा, मोहम्मद सिराज

RCB vs RR Dream11 Prediction Team Today, Grand League:

जॉस बटलर, संजू सैमसन(vc), विराट कोहली(C), डुप्लेसिस, सिमरन हिटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, यूज़वेंद्र चहल, वाइन पर्नेल, मोहम्मद सिराज

RCB vs RR Live:

अगर आप लोग लाइव मैच का लुफ्त उठाना चाहते है तो आप मैच का लाइव प्रसारण jio cinema और Star Sports पर ले सकते हैं।

RCB vs RR Teams Squad:

Royal Challengers Bangalore Squad:

फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली, सुयश प्रभूदेसाई, मनोज भंडागे,महिपाल लामरोर, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसरंगा, शहबाज अहमद, डेविड विली, फिन ऐलेन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, आकाशदीप, अविनाश सिंह, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा, करण शर्मा, सोनू यादव, रीस टोपले 

Rajasthan royals Squad:

सिमरन हिटमायर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पादिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, अब्दुल बासित, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, संजू सैमसंग, जॉस बटलर, डोनोवैन फेरेरा, ध्रुव ज्यूरल, मुरूगन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बौल्ट, केसी करिअप्पा, यजुवेद्र चहल, ओवेट मकोय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जंपा, संदीप शर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *