GT vs KKR Dream11 Prediction, Pitch Report

GT vs KKR Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 के इस सीजन का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मध्य अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में दोपहर के 3:30pm बजे भारतीय मानक समय के अनुसार खेला जाएगा। 

GT-vs-KKR-Dream11-Prediction-Pitch-Report

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग को 5 विकेट से हराया और सीज़न की शुरुआत एक धमाकेदार जीत के साथ की। और वही अपने दूसरे मैच दिल्ली कैपिटल को 6 विकेट से मात दी। वही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो मैचों में से एक में हार तथा दूसरे में एक बड़ी जीत हासिल की।

GT vs KKR Dream11 Prediction Today Match:

गुजरात vs कोलकाता के इस मैच में गुजरात टाइटंस के जीतने के चांस अधिक हैं क्योंकि गुजरात अभी तक हुए दो मैचों में एक भी मैच नही हारी है और पॉइंट टेबल में  3rd स्थान पर जगह बनाए  हुए है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स एक जीत और एक हार के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है

GT vs KKR Match Details:

MatchGujrat Titans vs Kolkata Knight Rider
StadiumNarendra Modi Stadium, Ahmedabad
DateSunday, 9 April 2023
Time3:30pm IST

GT vs KKR Playing 11:

1. Gujrat Titans Possible Playing 11:

भम गिल, रिद्धिमान साहा(wk), साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या(C), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अलजारी जोसेफ मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल,  यस दयाल

2. Kolkata Knight Riders Possible Playing 11:

रहमान उल्लाह गुरबाज(WK), वेंकटेश अय्यर, मनदीप सिंह, नितीश राणा(C), रिंकू सिंह, आंद्रे रसैल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

GT vs KKR Pitch Report in Hindi:

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की पिच फास्ट बॉलर्स के लिए अनुकूल मानी जाती है क्योंकि इस पेज पर अच्छा बाउंस देखने को मिलता है और अच्छा बाउंस होने के कारण बाल, बैट पर अच्छी तरीके से आती है लेकिन इसके लिए बैट्समैन को बाउंस का लेवल समझना होता है 

इस पेज पर जो भी टीम टॉस जीतती है वो गेदबाजी करने का फैसला करती है और यहां मैच हाई स्कोरिंग होते हैं इस पिच का एवरेज 162 रन है और हाई स्कोर 201रन है।

GT vs KKR Weather Report:

वैसे भारत की मौसम की बात की जाए तो यहां कभी भी बेमौसम बरसात हो सकती है, लेकिन फिर भी अहमदाबाद के मौसम का संभावित तापमान 25-39°C, आर्द्रता 40% तथा हवा 5 km/h चलने का अनुमान है।

Narendra-Modi-stadium-Weather

GT vs KKR Head to Head:

TeamWin
Gujrat Titans01
Kolkata Knight Riders01

GT vs KKR Fantasy Team Prediction:

गुजरात कि बल्लेबाजों का फॉर्म को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस इस मैच को जीत सकती है क्योंकि इसकी प्लेयर्स काफी फॉर्म में हैं जिसमें शुभम गिल साईं सुदर्शन हार्दिक पंड्या विजय शंकर इत्यादि गुजरात अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है वही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में कुछ बल्लेबाज अच्छा कर रहे है।

GT vs KKR Dream 11 Team:

GT vs KKR Dream11 Team Today, Head To Head League:

Caption and Vice-Captain: सुनील नारायण(C), सुभमन गिल(Vc)

विकेटकीपर: रहमान उल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज़: डेविड मिलर,नितीश राणा, साईं सुदर्शन,

ऑल राउंडर्स: आंद्रे रसैल, विजय शंकर 

बॉलर्स: लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शामी, राशिद खान

GT vs KKR Dream11 Team Today, Grand League:

Caption and Vice-Captain: साईं सुदर्शन(C), राशिद खान (Vc)

विकेटकीपर: रहमान उल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज़: डेविड मिलर, शुभमन गिल

ऑल राउंडर्स: आंद्रे रसैल, विजय शंकर, रसैल

बॉलर्स: शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शामी, वरुण चक्रवर्ती

GT vs KKR Live:

मैच का लाइव प्रसारण jio cinema और Star Sports पर देखा जा सकता है।

GT vs KKR Teams Squad:

1. Gujrat Titans Squad:

रिद्धिमान साहा, शुभम गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अलजारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, यस दयाल, रवि श्रीनिवासन साईं किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, श्रीकर भारत, मोहित शर्मा, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल

2. Kolkata Knight Riders Squad:

मनदीप सिंह, नितीश राणा, रिंकू सिंह, जेसन रॉय, वेंकटेशा ईयर अनुकूल रॉय, डेविड वाइस, आंद्रे रसेल, एन जगदीसन, लिटन दास, रहमान उल्लाह गुरबाज, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलवंत खेजरोलिया, सुनील नारायण, टिम साउदी, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव

नए Updates को तुरंत पाने के लिए हमारे Telegram चैनल को Join करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *